#ProvidentFundAccount #PFInterestcalculation #EPFO
प्रोविडेंट फंड अकाउंट अच्छा सेविंग्स ऑप्शन है. EPFO करोड़ों अकाउंट होल्डर्स के खातों को मैनेज करता है. इन अकाउंट्स में एम्प्लॉई और एम्प्लॉयर दोनों का बेसिक और डियरनेस अलाउंस मिलाकर 24 फीसदी हिस्सा डिपॉजिट होता है. हर साल इस EPF अकाउंट में जमा राशि पर सरकार ब्याज तय करती है. क्या आपको पता है कि PF अकाउंट में ब्याज का कैलकुलेशन (PF Interest calculation) कैसे किया जाता है? आमतौर पर खाताधारक यह मानते हैं कि प्रोविडेंट फंड में जमा होने वाले पूरे पैसे पर ब्याज मिलता है. लेकिन, ऐसा नहीं होता. PF अकाउंट में जो राशि पेंशन फंड में जाती है, उस पर कोई ब्याज कैलकुलेट नहीं होता है.